यूक्रेन का दावा, अब तक 4300 रूसियों की मौत; जारी किया नुकसान का आंकड़ा

ukraine
Share

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अनुमानित मौतों का आंकड़ा पेश किया गया है। यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री ने कहा है कि देश की सेना रूस की सेना को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रही है।

हन्ना मल्यार ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी है कि पिछले तीन दिनों में दोनों देशों के बीच हुए युद्ध में अब तक इतने लोगों की मौत हुई है।

यूक्रेन की ओर से जारी अनुमानित आंकड़ा के मुताबिक रूसी सेना को इतना नुकसान हुआ है-

  • 4300 मौतें
  • 27 विमान
  • 26 हेलिकॉप्टर
  • 146 टैंक
  • 706 हथियारबंद लड़ाकू वाहन
  • 49 तोपें
  • 1 एयर डिफ़ेंस सिस्टम
  • 4 ग्रैड मल्टिपल रॉकेट लॉन्च सिस्टम
  • 30 वाहन
  • 60 टैंकर
  • 2 ड्रोन
  • 2 नावें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें