Election 2024: सपा ने 2 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कुशीनगर से अजय सिंह को दिया टिकट

Election 2024: सपा ने 2 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, कुशीनगर से अजय सिंह को दिया टिकट
Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में सपा ने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है.

Election 2024: वहीं, बीजेपी ने कुशीनगर से विजय कुमार दुबे और कौशांबी से विनोद सोनकर को मैदान में उतारा है. इसके अलावा बसपा ने अब तक इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. कौशांबी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के कई उम्मीदवारों के नामों की चर्चा की जा रही थी. वहीं अब पार्टी की ओर से उम्मीदवारों के नामों के एलान के बाद से इस पर विराम लग गया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मोदी ने 4 जातियों में बांटा देश, जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये क्या बोल गए अमित शाह ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप