Sambhal : संभल जा रहे सांसद चंद्रशेखर रावण को पुलिस ने रोका, छिजारसी टोल पर पुलिस से बहस

Sambhal
Sambhal : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली के छिजारसी टोल के पास सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया हैं। उत्तर प्रदेश के सभंल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर हुए हिंसक घटनाक्रम में चार लोगों की मौत हो गई और हिंसा में 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। वही पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। हिंसा के बाद स्थिति को काबू में करने के लिए संभल कोतवाली इलाके में 30 थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।
पूछताछ के लिए हिरासत में
इसके साथ ही पुलिस ने नखासा थाने में 800 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। इस घटना के बाद पुलिस की तलाशी अभियान लगातार जारी है। जबकि दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
घऱों से हथियार बरामद
वही इस मामले पर संभल के डीएम ने कहा कि कल से स्थितियां सामान्य हैं पूरी टीम ग्राउंड पर हैं। 19 नवंबर को सब शांतिपूर्ण तरीके से हुआ था। कल भी दस बजे तक पूरी तरह से शांति थी। जैसे ही यह घोषणा हुई कि सर्वे समाप्त हो चुका है, इसके बाद पथराव शुरू हो गया। इसकी योजना रातों रात बनाई गई थी। इन्होंने अपने ही लोगों के उपर पत्थरबाजी की। घऱों से भी हथियार बरामद हुए हैं. 10-15 किमी के एरिया से लोगों को बुलाया गया था।
पुलिस ने संभल जाने से रोका
बता दें कि संभल में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए एक दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इलाके में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है और संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सामाजिक संगठनों और जनप्रतिनिधियों के आने पर भी रोक लगाई है। इस वजह से ही सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने संभल जाने से रोका है।
यह भी पढ़ें : Punjab : किसानों को दिल्ली में प्रवेश से रोकने के बजाय केंद्र सरकार को उनके मुद्दे हल करने चाहिए : CM भगवंत सिंह मान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप