Sonali Phogat Death Mystery : सुप्रीम कोर्ट ने दिया गोवा सरकार को बड़ा झटका, Curlies Club को न ढहाने का दिया आदेश
सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी अब तक सुलझने का नाम नहीं ले रही है। वहीं आज गोवा के Curlies Club को बुलडोजर से गिराया जाना था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने गोवा सरकार को बड़ा झटका देते हुए इस पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि ये वही क्लब है जिसमें सोनाली ने 22 अगस्त के दिन पार्टी की थी। जांच के बाद बताया गया था कि पार्टी में उन्हें किसी ने ड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर दिया गया था। अगली सुबह यानि कि 23 अगस्त को सोनाली को बैचेनी जैसा महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत यहां पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिया गोवा सरकार को बड़ा झटका
सोनाली की मौत के बाद गोवा प्रशासन ने NGT के फैसले के बाद इस क्लब को गिराने का फैसला कर लिया था लेकिन क्लब की ओर से कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई की मांग की गई थी। वहीं क्लब की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश वकील हुजैफा अहमदी ने एनजीटी के आदेश को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि दूसरे पक्ष की ओर से कोई पेश भी नहीं हुआ था जिसकी वजह से NGT ने रेस्टोरेंट ढहाने का आदेश दे दिया था।
NGT ने दिया था रेस्टोरेंट ढहाने का आदेश
कर्लीज क्लब को ढहाने के लिए आज सुबह साढ़े 7 बजे अंजुना पुलिस की टीम पहुंची थी। अधिकारियों ने बताया कि इस रेस्टोरेंट को कोस्टल रेगुलेशन जोन के नियमों का उल्लंघन कर ‘नो डेवलपमेंट जोन’ में बनाया गया है। इस क्लब को ढहाने का 2016 में ही आदेश जारी हो गया था। ये आदेश गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (GCZMA) इस आदेश को क्लब के मालिक ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में चुनौती दी गई थी। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली NGT की बेंच ने 6 सितंबर को मामले की सुनवाई पूरी करते हुए GCZMA के फैसले को बरकरार रखा। इसके बाद गुरुवार (8 सितंबर) को जिला प्रशासन ने क्लब को ढहाने का आदेश जारी किया।