Advertisement

Snapchat Feature: अब नहीं भेजनी पड़ेगी स्ट्रीक में काली फोटो, कंपनी ले आई शानदार फीचर, लेकिन…

Snapchat Feature creat ai generated snaps new feature launched on snapchat details in hindi
Share

Snapchat Feature

Advertisement

स्नैपचैट(Snapchat Feature) यूजर्स के लिए कंपनी ने एक शानदार फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान दे कि इस फीचर को केवल प्रीमियम यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपने ऐप की प्रिमीयम सर्विस को ले रखा है, तो यह फीचर आपके काफी काम आने वाला है।

Advertisement

कमाल का है यह शानदार फीचर

कई बार ऐसा होता है कि समय ना होने के कारण आप अपने दोस्तों के साथ स्नैप को शेयर नहीं कर पाते। लेकिन आप रोज उनके साथ स्नैप शेयर कर रहे थे, तो आपकी स्ट्रीक बन ना शुरु हो जाती है। उस स्ट्रीक को ना तोड़ने के लिए किसी भी फोटो को आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर देते होंगे। इसी समस्या का हल इस फीचर के जरिए अब आपको मिलने वाला है।

AI स्नैप के जरिए काम करेगा यह फीचर

बात करें फीचर के काम करने की तो बता दें कि कंपनी ने AI फीचर को जोड़ा है। जिसकी मदद से ऐप खुद ही आपके दोस्तों को स्नैप शेयर कर पाएगा। सिर्फ और सिर्फ यह फीचर प्रिमीयम यूजर्स को मिलने वाला है। इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रिमीयम सर्विस को खरीदी करने की आवश्यकता पड़ सकती है। आइए विस्तार से जानते है कि कितने पैसों का करना होगा भुगतान।

इतने में खरीद पाएंगे शानदार सर्विस

इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपको सर्विस की खरीदी करने की आवश्यकता होगी। बात करें प्लान के कीमत की तो बता दें कि स्नैपचैट प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन 49 रुपये महीना और 499 रुपये साल भर है। इस कीमत में आप इस शानदार सर्विस की खरीदी कर पाएंगे। आपको बता दें कि इस कीमत में आपको कई सुविधा कंपनी की ओर से ऑफर की जा रही है। यानी केवल इस सुविधा का लाभ आपको नहीं मिलने वाली है। इन सर्विस में आपको कस्टम ऐप आइकन,पीक-ए-पीक, चैट वॉलपेपर, कस्टम ऐप थीम आदि सुविधाएं मिलने वाली है।

यह भी पढ़े:https://hindikhabar.com/politics/parliament-security-failure-opposition-parties-statement-on-parliament-security-breach-news-in-hindi/

Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *