Uttar Pradeshराजनीति

‘वायनाड में आतंकी संगठन के साथ मिलकर लड़ रहे चुनाव’, स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर करारा हमला

Smriti Irani: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने अमेठी के मेदन मवई में आयोजित कार्यक्रम के बाद कहा कि राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन के दौरान लिखकर घोषित किया कि वायनाड हमारा घर है। जब वायनाड राहुल गांधी का घर है तो अमेठी क्या है? स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ‘मैंने लोगों को रंग बदलते देखा है। परिवार बदलते पहली बार राहुल गांधी को देखा है। राहुल गांधी आतंकी संगठन के साथ मिलकर वायनाड का चुनाव लड़ रहे हैं’।

सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस लगातार यहां सत्ता में रही लेकिन कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। उन्होंने सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि आज 4 लाख 20 हजार किसानों को अमेठी लोकसभा में 6 हजार रुपए सालाना मिल रहा है। पांच सालों में 1 लाख 14 हजार गरीबों के आवास बनवाए जा रहे हैं। अमेठी लोकसभा में 19 लाख लोगों को राशन मिला है साथ ही चार लाख से ज्यादा परिवारों को शौचालय मिला है। 

https://twitter.com/AHindinews/status/1778352770870858152

मुसीबत में कांग्रेस गायब

Smriti Irani: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है। आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है। जब कोविड आया तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति अमेठी में नजर नहीं आया था.. मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रही हूं…”

ये भी पढ़ें: ‘Pok हमारा था और रहेगा, PM मोदी के रहते एक इंच नहीं ले सकता चीन’, राजनाथ सिंह की पड़ोसियों को वार्निंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button