स्मॉलकैप फंड ने 1 लाख रुपए को 1.5 लाख बनाया, सेंसेक्स साल में 10,000 पॉइंट चढ़ा

Share

इस साल सेंसेक्स में 16% से अधिक की तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत में सेंसेक्स 61,000 पर था, लेकिन अब 71,106 पर है। यानी सेंसेक्स एक साल में 10,000 पॉइंट से अधिक बढ़ा है।

उस समय स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने ५५% से अधिक, मध्य कैप ने ४५% से अधिक, मल्टी कैप ने ४०% से अधिक, फ्लेक्सी कैप ने ४०% से अधिक और लार्ज कैप ने ३०% से अधिक का रिटर्न दिया है। जिसने इस साल स्मॉलकैप फंड में 1 लाख रुपए लगाए, उसका निवेश 1.5 लाख रुपए से अधिक हो गया है। इसलिए हम यहां सबसे अधिक रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड पर चर्चा कर रहे हैं।

स्मॉल कैप, मिड कैप सहित अन्य कैप क्या होते हैं?

तीन श्रेणियों में देश की सभी कंपनियों को मार्केट कैपिटलाइजेशन, यानी मार्केट वैल्यू के अनुसार विभाजित किया गया है। इनमें, 20 हजार करोड़ रुपए या इससे अधिक का मार्केट कैप लार्ज कैप कहा जाता है; 20 हजार करोड़ रुपए से कम लेकिन 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक का मार्केट कैप मध्य कैप कहा जाता है।

जबकि 5 हजार करोड़ से कम की वैल्यूएशन वाले उद्यमों को स्मॉल कैप कंपनियां कहा जाता है। व्यापार कैप के हिसाब से, टॉप 100 कंपनियां लार्ज कैप होती हैं, 100 से 250 तक मिड कैप होती है, और इसके बाद सभी कंपनियां स्मॉल कैप होती हैं।

ये भी पढ़ें: Mahoba: हनुमान मंदिर में चोरों ने खुदाई कर निकाला खजाना, चांदी के नेत्र सहित ले गए सोने का तिलक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें