Skin Care Tips: नहाने से पहले चेहरे पर लगाएं ये 3 चीजें, खिल उठेगा चेहरा
Skin Care Tips: वैसे तो आज कल हर महिला यह चाहती है कि उसकी त्वचा बेदाग और निखरी दिखे. इसके लिए महिलाएं कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे की उनकी त्वचा बेदाग और निखरी रहे. इसके साथ ही महिलाएं कई ब्यूटी ट्रीटमेंट भी करवाती हैं, लेकिन कई बार उन्हें बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता है. ऐसे में अगर आप भी स्किन को बेदाग रखना चाहती हैं तो, आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकती हैं. इससे स्किन को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचती है, आज हम आपको कुछ असरदार टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर बेदाग और चमकदार त्वचा पा सकती हैं.
हल्दी और बेसन
अगर आप भी बेदाग स्किन से त्वचा को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो आप रोज नहाने से पहले हल्दी और बेसन के फेसपैक का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस फेसपैक का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आप अपनी स्किन का पैच टेस्ट कर लें, जिससे कि आपको एलर्जी के बारे में पता चल जाएगा.
खीरे का रस
स्किन के लिए खीरे का रस भी बेहद लाभदायक होता है. इसमें भरपूर मात्रा पानी मौजूद होता है, जोकि त्वचा को हाइड्रेट रखता है. इसके लिए आप खीरे को कद्दूकस करके इसके रस को फेस पर लगा सकती हैं.
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तामी मिट्टी भी चेहरे के काफी फायदेमंद है. इसका इस्तेमाल करके चेहरे पर बार-बार होने वाले कील मुंहासों से बचा सकता है. इसके लिए आप प्रतिदिन नहाने से पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर चेहरे पर लगा सकते हैं. हालांकि, जिन लोगों की स्किन ड्राई है वे लोग चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी न लगाएं.
ये भी पढ़ें- Mysophobia : यदि आप हर बार हाथ मिला कर धोते हैं हाथ, तो हो सकता है यह फोबिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप