अब शिकारा राइड और भी सुविधाजनक, उबर से बुक होगी नाव
Shrinagar: श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील में अब “उबर शिकारा” सेवा के जरिए शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग करना बेहद आसान हो गया है। उबर ने इस सेवा की शुरुआत स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने और शिकारा चालकों को आर्थिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से की है। यह सेवा डल झील के घाट नंबर 16 से शुरू होती है, जहां पर्यटक 800 रुपए में 1 घंटे की शिकारा राइड का आनंद ले सकते हैं।
इस राइड में पर्यटक छह प्रमुख आकर्षणों – स्विमिंग बोट, कबूतर खाना, लोटस गार्डन, फ्लोटिंग गार्डन, फ्लोटिंग मार्केट और नेहरू पार्क की सैर कर सकते हैं। हर राइड में अधिकतम चार लोग बैठ सकते हैं। खास बात यह है कि उबर ने इन राइड्स पर कोई कमीशन नहीं रखा है, जिससे पूरा भुगतान सीधे शिकारा चालकों को मिलेगा।
प्री-बुकिंग
उबर शिकारा सेवा न केवल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि शिकारा चालकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही है। उबर ऐप के माध्यम से पर्यटक अपनी राइड 12 घंटे पहले से लेकर 15 दिन पहले तक बुक कर सकते हैं। इससे सीजन के दौरान भी राइड आसानी से उपलब्ध होती है और बुकिंग प्रक्रिया भी सरल हो जाती है।
इस पहल से पर्यटक अपनी यात्रा को बेहतर तरीके से नियोजित कर सकते हैं और शिकारा चालकों को भी अपनी बुकिंग का पहले से पता रहता है। इससे समय की बचत के साथ-साथ पारदर्शिता भी बनी रहती है।
पर्यटकों का कहना है कि सीजन के दौरान शिकारा मिलना मुश्किल होता है और किराए अधिक मांगे जाते हैं। “उबर शिकारा” सेवा से यह समस्या हल हो गई है। इस नई सुविधा ने स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने का एक नया रास्ता खोला है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र की सियासत के बीच बोले नितिन गडकरी, “राजनीति असंतुष्ट आत्माओं का समुद्र…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप