MP: 6 वर्ष की मासूम के साथ रेप के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
शिवपुरी: मध्यप्रदेश से एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना निकल कर सामने आई है। शिवपुरी जिले के करेरा पुलिस थाने में एक फरियादी ने अपनी नाबालिक लड़की के अपहरण के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी ने बताया कि मेरी पत्नी भागवत सुनकर घर आ रही थी। लेकिन मेरी 6 वर्ष की मासूम बालिका रास्ते में कहीं गुम हो गई दूसरे दिन मासूम बालिका की सरसों के खेत में नग्न अवस्था में लाश मिली। इस पूरे मामले में करेरा पुलिस ने मासूम बालिका के आरोपी को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया है। बताया जाता है कि आरोपी 15 वर्ष का है, और नाबालिक है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अश्लील वीडियो देखने का आदी था। इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस को जो सफलता हाथ लगी है उसमें सतीश चौहान संतोष भार्गव रामेंद्र सिंह चौहान सतीश जयंत सहित अन्य लोग शामिल है।
ये भी पढ़े: MP: गृह मंत्री ने हरी झंडी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को किया रवाना