Bigg Boss 16 में Sajid Khan की एंट्री पर Sherlyn Chopra ने भेजा कानूनी नोटिस, उठाया ये कड़ा कदम

Sajid Khan Controversy: बिग बॉस 16 में फिल्ममेकर साजिद खान की एंट्री पर अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भड़की हुई है। कई मॉडल्स और अभिनेत्रियों के यौन शोषण के द्वारा MeToo के आरोपी बने फिल्ममेकर साजिद खान को बिग बॉस में प्रतियोगी के तौर पर लिये जाने से एक्ट्रेस कलर्स चैनल और शो के होस्ट सलमान खान से बेहद नाराज हैं।
Sajid Khan की एंट्री पर Sherlyn Chopra ने भेजा कानूनी नोटिस
एक रिपोर्ट के अनुसार शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान (Sajid Khan Controversy) को बिग बॉस के घर से बाहर निकालने के लिए उनके वकीलों की ओर से बिग बॉस बनाने वाली कंपनी ‘एंडमॉल शाइन प्राइवेट इंडिया लिमिटेड और सलमान खान को कानूनी नोटिस भेज दिया। अभिनेत्री शर्लिन का दावा है कि, 2005 में जब उनके पिता की मौत हुई थी और जब वो काफी डिस्टर्ब थीं, तो उसके चंद दिनों के भीतर ही साजिद खान ने एक फिल्म ऑफर करने के बहाने उन्हें जबरन अपना प्राइवेट पार्ट दिखाया था और उसे रेट करने के लिए कहा था।
‘सलमान खान निभा रहे साजिद के साथ अपनी दोस्ती’
साजिद को बिग बॉस (Sajid Khan Controversy) के घर में लेने के लिए शर्लिन ने शो के होस्ट सलमान खान पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि, ‘आखिर उन्हें एक यौन शोषण के आरोपी को घर में लेने की क्या जरूरत थी और क्यों वो एक ऐसे शख्स के साथ अपनी दोस्ती निभाकर उन्हें अपना दागदार दामन साफ़ करने का मौका दे रहे हैं?’ शर्लिन ने कहा कि, अगर साजिद ने सलमान की किसी एक बहन के साथ ऐसे किया होता तो क्या तब भी साजिद को वो बिग बॉस के घर में लेते? सलमान चाहते तो साजिद आज बिग बॉस का हिस्सा नहीं होते।