2020 में भारत में बैन हुए चीनी ऐप Shein की रिलायंस रिटेल के साथ हुई वापसी

Shein-Reliance Retail

Shein-Reliance Retail

Share

Shein-Reliance Retail: साल 2020 से 2022 के बीच भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी के मद्देनजर 224 से अधिक चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था। इनमें लोकप्रिय फास्ट फैशन शॉपिंग ऐप Shein भी शामिल था, जिसे गलवान घाटी की घटना के बाद अन्य कई ऐप्स के साथ बैन कर दिया गया था।

सबसे पहले जून 2020 में भारत ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया। इन ऐप्स में TikTok, ShareIt, WeChat, UC Browser, Likee, Helo और ES File Explorer जैसे नाम प्रमुख थे। इसके बाद कई चरणों में अन्य ऐप्स पर भी बैन लगा। इन पर आरोप था कि ये भारतीय यूजर्स का डेटा चीन स्थित सर्वरों पर भेज रहे थे, जिससे देश की संप्रभुता और सुरक्षा को खतरा हो सकता था।

डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने इन ऐप्स पर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट, 2000 की धारा 69A के तहत कार्रवाई की थी। इस धारा के अंतर्गत ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया जाता है जो देश की सुरक्षा, अखंडता या सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक माने जाते हैं।

इन ऐप्स के बैन के बावजूद कुछ एप्लिकेशन्स APK फाइल्स के जरिए भारत में डाउनलोड किए जा रहे थे। ऐसे में सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए इस समस्या पर भी लगाम लगाई। बाइटडांस के टिकटॉक और टेनसेंट के वीचैट जैसे ऐप्स को भी हटाने के लिए लगातार कार्रवाई की गई।

हालांकि, अब पांच साल बाद फास्ट फैशन ब्रांड Shein ने भारत में वापसी कर ली है। इसकी वापसी मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ पार्टनरशिप के तहत हुई है। फिलहाल यह केवल दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में ही उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।

Shein पहले भी भारत में काफी लोकप्रिय था क्योंकि यह कम कीमत पर ट्रेंडिंग और स्टाइलिश कपड़े उपलब्ध कराता था। इसकी पुन: एंट्री से भारतीय ग्राहकों को एक बार फिर फैशन के किफायती विकल्प मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : मार्केट में होगी 5 शानदार स्मार्टफोन की एंट्री, Samsung Galaxy A36 पड़ेगा सब पर भारी!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *