अग्निवीर योजना पर कांग्रेस और भाजपा में तीखी टक्कर

Share

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कहा कि यह भारत के बहादुरों का अपमान करने के लिए बनाई गई योजना है। अग्निवीरों के बलिदान के बाद उनके परिवारों को कोई पेंशन (Pension) या अन्य लाभ नहीं दिया जाता है।

बीजेपी ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया है। राहुल गांधी ने सियाचिन में बलिदान हुए महाराष्ट्र के अग्निवीर ‘गवाटे अक्षय लक्ष्मण’ की फोटो शेयर की और कहा कि सियाचिन में उनके बलिदान की ख़बर बेहद दुखद है।

अमित मालवीय ने राहुल गांधी के आरोपों का दिया जवाब

बीजेपी आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के आरोपों को पूरी तरह से बकवास और गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि अग्निवीर गवाटे ने सेवा के दौरान अपना जीवन बलिदान किया है और वह बलिदानी के रूप में सभी उपलब्धियों के हकदार हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि गवाटे के परिजनों को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अग्निवीर द्वारा योगदान की गई सेवा निधि के 30 प्रतिशत में सरकार की समान हिस्सेदारी समेत कुल करीब एक करोड़ रुपये मिलेगा।

फेक न्यूज़ फैलाना बंद करें राहुल गांधी

यही नहीं, गवाटे के बलिदान की तिथि से 4 वर्ष पूरे होने तक शेष कार्यकाल के लिए उनके परिवार को वेतन भी दिया जाएगा जो कि 13 लाख से अधिक होगा। इसके अलावा सशस्त्र बल युद्ध हताहत कोष से गवाटे को 8 लाख रुपये दिए जाएंगे। अमित मालवीय ने राहुल गांधी को नसीहत दी कि  आप फेक न्यूज़ फैलाना बंद कर दीजिए। आप पीएम बनने की आकांक्षा रखते हैं। कोशिश करें कि वैसा ही व्यवहार करें।

यह भी पढ़े : CG Election: विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर नक्सलियों ने फेके पर्चे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें