शान्तनु ठाकुर का बड़ा दावा, बोले- 7 दिनों में देश में लागू होगा CAA

Shantanu Thakur on CAA says caa will be implemented in india in a week in hindi
Share

Shantanu Thakur on CAA: केंद्रीय मंत्री शान्तनु ठाकुर ने नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि CAA को लेकर बड़ा दावा किया है। शान्तनु ठाकुर ने दावा किया है कि अगले 7 दिनों के अंदर देश में CAA को लागू कर दिया जाएगा। शान्तनु ठाकुर ने ये दावा पश्चिम बंगाल में किया है।

दरअसल, केंद्रीय मंत्री शान्तनु ठाकुर (Shantanu Thakur) पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित किया। भाषण के दौरान शान्तनु ठाकुर ने CAA पर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं मंच से गारंटी दे रहा हूं कि केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम को अगले 7 दिनों के अंदर सिर्फ प. बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में लागू कर देगी। उन्होंने ये बात बांग्ला भाषा में कही है।

Shantanu Thakur on CAA: CAA आखिर है क्या?

नागरिकता संशोधन अधिनियम को बीजेपी की सरकार लेकर आई थी, जिसे दिसंबर 2019 में संसद से पारित किया गया था। इस अधिनियम के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से 31 दिसंबर 2014 के पहले आने वाले छह अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी) को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। इसके लिए इन तीन देशों से आए विस्थापितों को कोई दस्तावेज देने की भी जरूरत नहीं है।

लोकसभा चुनाव से पहले CAA लागू करने की चर्चा                  

इस साल की शूरुआत में ही सूत्रों के हवाले से ख़बर आई थी कि CAA के नियम को लोकसभा चुनाव की घोषणा से बहुत पहले अधिसूचित कि दिया जाएगा। वहीं पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्री अमिस शाह ने भी CAA को लेकर बड़ा संदेश दिया था। कभी-कभी वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश करती हैं कि देश में सीएए लागू होगा या नहीं. इस पर मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सीएए देश का कानून है और कोई भी इसको लागू करने से नहीं रोक सकता है। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।” 

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: बिहार पहुंची कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, कई सभाओं को संबोधित करेंगे राहुल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर एप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *