Shamli: जालसाजों ने नौकरी का झांसा देकर खुलवाया खाता, फिर हुआ 236 करोड़ का लेनदेन, पीड़ित हलवाई ने दर्ज करवाई शिकायत
Shamli: शामली के आदर्श मंदिर थाने पर करीब 5 साल पहले शहर के मोहल्ला विवेक विहार निवासी व्यक्ति की नौकरी दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी से दिल्ली में फॉर्म का खाता खुलवा कर दो अरब से ज्यादा का लेनदेन होने के मामले में बैंक कर्मी व फॉर्म समेत चार लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.
नौकरी के नाम पर हुई घोखाधड़ी
मिली जानकारी के मुताबिक हलवाई के खाते में रातों-रात आए दो अरब 36 करोड रुपए नरेंद्र कुमार निवासी मोहल्ला विवेक विहार टंकी कॉलोनी शामली ने कोर्ट के आदेश पर आदर्श मंडी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. वह 50 वर्षीय मजदूर पैसा हलवाई उसकी आए मुश्किल से ₹10000 मासिक है वर्ष 2018 में उसके पास गांव नाला निवासी जितेंद्र कुमार जी उस समय विवेक विहार टंकी कॉलोनी शामली में किराए के मकान में रहता था. उसने नरेंद्र कुमार को नौकरी के हसीन सपने में दिखाएं.
जालसाजों ने नौकरी के नाम पर खुलवाए खाते
उसने दिल्ली में प्राइवेट नौकरी लगवाने और उसे ज्यादा से ज्यादा तनख्वाह के अलावा रहना खाना भी कंपनी की तरफ से दिए जाने की बात कही. गरीब बेचारे ने विश्वास करके उसने अपना आधार कार्ड पैन कार्ड वह फोटोग्राफ आदि जितेंद्र को सौंप दिए. और उसके साथ दिल्ली चला गया वहां पर उसके गांव नाला निवासी अजय चौधरी से खारी बावली नया बाजार दिल्ली में मुलाकात कराई अजय चौधरी ने उसे नौकरी पर रखने भरोसा देते हुए कहा कि उसकी सैलरी खाते में आएगी इसके बाद यह दोनों उसे एचडीएफसी शाखा चांदनी चौक नई दिल्ली उत्तरी में ले गए. और बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर अनेक कागजों पर उसके हस्ताक्षर कारण इसके बाद उसे यह कहकर भेज दिया कि कुछ समय बाद उसकी नौकरी का कार्य स्थल बता दिया जाएगा. जितेंद्र से नौकरी की बाबत पूछा तो वह कोई ना कोई बहाना बनाकर गुमराह करता रहा.
Shamli: आयकर विभाग की नोटिस मिली जानकारी
कुछ समय बाद अपने किराए वाले मकान को खाली कर दिया. पीड़ित के मुताबिक उसने जितेंद्र से मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने बताया कि अजय ने किसी दूसरे को नौकरी पर रख लिया. साथ ही मांगने पर भी कागज वापस नहीं किया. पीड़ित के मुताबिक पिछले साल 5 वर्ष में 14 मार्च 2023 को आयकर विभाग शामली की तरफ से अंग्रेजी में टाइप हुआ पत्र मिला जिसे पढ़वाया गया तो उसे बताया गया कि उसके द्वारा एचडीएफसी बैंक शाखा चांदनी चौक नई दिल्ली में एक खाते में 2018-19 और 2019 में 2367039481 रुपए की धनराशि जमा करके 2365502547 रुपए की निकासी कर लेनदेन की गई है. पूछताछ पर पता चला है कि वह खाता फार्म मैसेज कृष्ण एवर सीज केयर आप कृष्णा और चीज तृतीय फ्लोर नया बाजार नॉर्थ दिल्ली के नाम से संचालित हो रहा है.
Shamli: मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़ित का कहना है कि वह ऐसी किसी फर्म का प्रोपराइटर नहीं है और उनके साथ धोखाधड़ी से कागजात तैयार कर कर लेनदेन किया गया है. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत वित्त मंत्रालय भारत सरकार रिज़र्व बैंक नई दिल्ली निर्देशक परिवर्तन निदेशालय नई दिल्ली मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अलावा शामली के डीएम एसपी से की है. जब कार्रवाई नहीं हुई तब उसने न्यायालय की शरण ली आदर्श मंडी थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में जुटेगा सैफई परिवार, अखिलेश यादव करेंगे नामांकन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप