Shamli: दबंग युवक की दबंगई, मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक से मारपीट
Shamli: शामली जनपद में एक दबंग द्वारा एक युवक की पिटाई करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक अपने मजदूरी के पैसे मांगने के लिए दबंग के गांव पहुंचा था. जहां पर दबंग ने मजदूरी के पैसे मांगने को लेकर युवक की बेल्टो से जबरदस्त पिटाई कर दी. जिसका वीडियो पीड़ित युवक ने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद कर लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
दरअसल मामला भवन थाना क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर का है. जहां पर मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक से दबंग युवक ने मारपीट की है. वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से दबंग युवक बेल्टों से पीड़ित पर वार कर रहा है और दबंग युवक ने बेल्टो से पीड़ित युवक की जबरदस्त पिटाई की है. जिसका लाइव वीडियो पीड़ित युवक ने अपने कमरे में कैद कर लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम तय्यब है. जोकि भवन थाना क्षेत्र के कस्बा थाना भवाब का है. तय्यब ने बताया कि उसने गाँव भैसानी निवासी आमिर व इस्तकार व आरिफ के साथ मजदूरी का काम किया था और करीब तीन माह की मजदूरी पीड़ित को नहीं दी थी. जिसको लेने के लिए पीड़ित आमिर आज भैसानी इस्लामपुर गांव पहुंचा और दबंग युवक से अपने तीन माह की मजदूरी का पैसा मांगा. जिसको लेकर दबंग युवक तेस में आ गया और अमीर पर बेल्टो से मारपीट करना शुरू कर दिया.
Shamli: पीड़िता ने क्या कहा?
पीड़िता ने बताया कि उसके तीन महा का वेतन नहीं दिया है. जिसको लेकर पीड़ित तय्यब ने अब पुलिस से शिकायत की है. फिलहाल भवन पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है और वीडियो में मारपीट कर रहे दबंग युवक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें; Basti: डीजे पर गाना बजाने पर हुआ बवाल, मासूम की गई जान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप