Shaktiman: 19 साल बाद आ रहा भारत का पहला सुपरहीरो शो शक्तिमान
Shaktiman शो आज भी लोगों की पहली पसंद है. इस शो को लेकर हर किसी की यादें जुड़ी हुई हैं. और इस शो देखकर लोगों को अपना बचपन याद आ जाता है. आपको जानकर खुशी हागी की Mukesh Khanna ने घोषणा की है कि ‘शक्तिमान’ फिर से लौट रहा है मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पेज पर एक टीजर और पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह अपने शो के फिर से शुरू होने और सुपरहीरो की वापसी का ऐलान करते हुए नजर आ रहे हैं.
मुकेश ने फोटो के कैप्शन में लिखा
शनिवार को, मुकेश ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि ‘शक्तिमान’ लौट रहा है. और फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘यह उनके लौटने का समय है। हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर-सुपर हीरो। हां! जैसे-जैसे आज के बच्चों पर अंधेरा और बुराई हावी होती जा रही है उनके लौटने का समय आ गया है। वह एक मैसेज लेकर लौट रहा है। वह एक उपदेश लेकर लौटा है। आज की पीढ़ी के लिए उसका स्वागत करो। दोनों हाथों से ।
comment section
शक्तिमान के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. और फैंस ये खुशी पोस्ट के Comment Section में जाहिर कर रहें हैं. एक युजर ने लिखा मैंने शक्तिमान देखने के लिए काफी बार स्कुल भी मिस किया है एक ने लिखा- आपका शो देखने से मेरा बचपन बहुत यादगार बन गया ये सब comment देखने के बाद लगता है. फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं.
Teaser
टीजरकी बात करें तो इसमें मुख्य रूप से ‘शक्तिमान’ के पुराने एपिसोड की झलकियां दिखाई गई हैं और अंत में शक्तिमान के गाने के साथ एक हैरान कर देने वाला पल दिखाया गया है, जो फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है.
ये भी पढे़ं- Diljit Dosanjh ने जयपुर कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी, जानिए वजह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप