Bihar: सदन की गरिमा का चीर हरण हो रहा है- शकील अहमद, कांग्रेस

Shakil Ahmed in Bihar
Shakil Ahmed in Bihar: कांग्रेस नेता शकील अहमद ने प्रदेश पर तमाम आरोप लगाए। वहीं आरजेडी के विधायकों के सत्ता पक्ष को दिए गए समर्थन पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सदन में छल और फ़रेब की पराकाष्ठा है। हाल ये कि एमएलए जिस सिंबल और जिस पार्टी से चुनाव लड़े वह अचानक पाला बदल गए। शायद उन पर कोई दवाब हो। यह तो सदन की गरिमा का चीरहरण है।
‘जीतने के बाद भी शर्म से झुके चेहरे’
उन्होंने कहा कि जब दूसरी पार्टी के लोग उनके साथ मिल गए तो आप अंदाजा कर लीजिए कि क्या सूरते हाल हीगी। जीतने के बाद भी उनके चेहरे शर्म से झुके हैं। किसी डिबेट का जवाब नहीं दे पा रहे। अब तो आने वाले दिनों में दलित- पिछड़े और तमाम बिहार की जनता यह देखेगी कि संवेदना और सच किसके पक्ष में हैं।
‘कैसे लक्ष्य पूरा करती है सरकार’
वहीं पत्रकारों ने जब तेजस्वी द्वारा पूछे गए प्रश्नों की बात की तो उन्होंने कहा, तेजस्वी ने इनके सामने कुछ प्रश्न और लक्ष्य रखे हैं। देखना है कि ये सरकार जनता के लिए वो लक्ष्य कैसे पूरा करते हैं। अब तो जनता के बीच में जाने का मेंडेट है एक तरह से।
‘हमको क्या पता था…’
पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष तो आखिर तक दावा करता रहा कि वह सरकार बनाएगा। इस पर बोले, हमको क्या पता था कि इनके फ़रेब में या प्रलोभन में कुछ ऐसे लोग फंस जाएंगे जो हमारी तरफ के होंगे। मैं प्रार्थना करता हूं कि इन लोगों को दिया गया प्रलोभन पूरा हो।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: विधानसभा में बोले तेजस्वी… ‘अरे हम लोग नाचने-गाने के लिए थोड़ी न हैं’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”