पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सर्वोच्च बलिदान को किया याद

पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
Shaheed Diwas 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को शहीद दिवस पर महानायकों को याद किया। शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। शहीदों को नमन करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमारा देश भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के सर्वोच्च बलिदान को याद कर रहा है। स्वतंत्रता और न्याय के लिए उनका निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता है।
इन तीनों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा : राजनाथ सिंह
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शहीद दिवस पर मैं भारत माता के अमर सपूतों भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। राजनाथ सिंह ने कहा भारत माता को दासता की बेड़ियों से आज़ाद कराने में जिन क्रांतिकारियों ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया उनमें इन तीनों का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि उनके अद्वितीय साहस और मातृभूमि की सेवा में बलिदान का जज्बा हमेशा हमें प्रेरित करता रहेगा।
विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं : अमित शाह
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को ‘शहीद दिवस’ पर स्मरण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- इन महान क्रांतिकारियों ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि राष्ट्रप्रेम से बड़ा कोई कर्त्तव्य नहीं होता है। अपने शौर्य और ओजस्वी विचारों से युवाओं में देशभक्ति का संचार कर राष्ट्रव्यापी स्वाधीनता आंदोलन की अलख जगाने वाले भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का बलिदान युगों-युगों तक देशवासियों को ‘राष्ट्र हित सर्वोपरि’ की प्रेरणा देता रहेगा।
सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि : सीएम योगी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अमर बलिदानी भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु ने अपने अदम्य साहस व क्रांतिकारी विचारों से स्वाधीनता आंदोलन को एक नई दिशा दी थी। आज इन वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव नमन करता रहेगा।
यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रहा IPL 2025 का महाकुंभ, KKR और RCB के बीच खेला जाएगा पहला मुकाबला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप