भारत – मलेशिया के बीच सुरक्षा वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

Share

Security Dialogue : मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशीरवान बिन जैनल आबिदीन भारत की यात्रा पर हैं। ऐसे में भारत-मलेशिया के बीच पहली सुरक्षा वार्ता हुई। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल और मलेशिया की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महानिदेशक राजा दातो नुशिरवान बिन जैनल ने बैठक की सह – अध्यक्षता की। आंतकवाद जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया और सुरक्षा, रक्षा और समुद्री क्षेत्रों में चल रहे द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। दोनों पक्ष आतंकवाद और कट्टरवाद से निपटने में सहयोग को गहरा करने पर सहमत हुए। इसमें साइबर सुरक्षा, रक्षा उद्योग और समुद्री सुरक्षा शामिल है। वार्षिक बैठकें आयोजित करके बातचीत को संस्थागत बनाने पर सहमति बनी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने महत्वपूर्ण खनिजों और दुर्लभ पृथ्वी में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी बात की। यह वार्ता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अगस्त 2024 में मलेशिया के महामहिम प्रधानमंत्री दातो सेरी अनवर इब्राहिम की भारत यात्रा का परिणाम है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर हो गया उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें- कब होगी वोटिंग

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *