लोकसभा: ‘गैलरी से दो लोग कूदे, कूदते ही उठने लगा धुआं’, सांसद दानिश अली ने बताया आंखों देखा हाल

Security Breach in Loksabha: सांसद दानिश अली ने आज लोकसभा में हुई घटना की जानकारी दी. उन्होंने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सांसद दानिश अली के हवाले से बताया, “पब्लिक गैलरी से दो लोग कूदे. कूदते ही एकदम धुआं उठने लगा. अफरा तफरी मच गई. सब लोग भागे. “
दानिश अली ने बताया, “उन्हें पकड़ लिया गया है. एक का पास निकाला है तो पता चला है कि वो मैसूर का था. शायद सागर नाम था उसका. मैसूर के सांसद के गेस्ट के रूप में आया था. “
वहीं, उन्होंने कहा कि ‘दूसरे का पता नहीं, क्योंकि बाहर आ गए हम लोग.’