मध्य प्रदेश और झारखण्ड में आज से इन नियमों के साथ खुले स्कूल, जानिए क्या हैं नियम

नई दिल्ली: मध्य प्रदेस में आज से पहली से पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल फिर से खुले है। कोरोना महामारी के चलते करीब 18 महीने बाद आज 20 सितंबर को पहली बार कक्षा 1 से 5 तक के बच्चे भी स्कूल पहुंचे। विद्यालय खुलने के साथ ही प्राथमिक विद्यालयों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की गई।
मालूम हो कि, स्कूलों में माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। साथ ही प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी चल रहा है। दरअसल, राज्य में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
अब झारखंड की बात करें तो यहां भी कक्षा 6 से ऊपर के सभी सरकारी, प्राइवेट और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल आज से फिर खुल गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हाल ही में हुई बैठक में स्कूल प्रबंधन को अनुमति जारी होने के बाद अब कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्र स्कूल परिसर में ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।
सरकार ने राज्य में र्सिफ 56 सक्रिय कोविड मामलों के इलाज के साथ कक्षा 6 से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी है। जिसमें इस समय स्कूलोंको दिन में में सिर्फ चार घंटे रोजाना कक्षाएं संचालित करने की अनुमति मिली है। इसके अलावा स्कूलों में कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी स्कूल स्टाफ का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।