SBI Share Price :सुप्रीम कोर्ट के झटके से डगमगाया निवेशकों का भरोसा

sbi share price electoral bonds case extends losses after supreme court dismisses extension plea detail
SBI Share Price: 11 मार्च यानि आज देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 2 फिसदी तक की गिरावट देखी गई। बता दें, कि इस समय स्टॉक 1.73 फीसदी गिरकर 774.50 रूपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
इलेक्टोरल बॉन्ड को लगा झटका
दरअसल, बैंक को इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में सुप्रिम कोर्ट से 30 जून तक का समय मांगी थी, लेकिन (SBI) की यह याचिका खारिज कर दी गई है। और इस ख़बर के बाद से ही बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई।
कल देगी होगी SBIको जानकारी
हालांकि, सुप्रिम कोर्ट ने SBI की याचिका खारिज करते हुए यह साफ संदेश दिया है कि बैंक को कल यानि 12 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी देनी होगी। साथ ही चुनाव आयोग को यह जानकारी 15 मार्च की शाम 5 बचे तक अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करनी होगी।
जानकारी ना दे पाने के पीछे SBI ने दिया था ये हवाला
SBI की तरफ से पेश हुए हरीश साल्वे (Harish Salve) ने कहा कि बॉन्ड खरीदने की तारीख के साथ बॉन्ड का नंबर और उसका विवरण भी देना होगा। इस पर CJI ने पूछा कि जब फैसला 15 फरवरी को सुनाया गया था और आज 11 मार्च हो गया है। अब तक फैसले का अनुपालन क्यों नहीं किया गया?
सुप्रीम कोर्ट सवाल पर साल्वे ने कहा कि हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं। ताकी गलत जानकारी देने के लिए हम पर मुकदमा ना हो जाए। इस पर जस्टिस खन्ना ने कहा कि इसमें मुकदमे की क्या बात है. आपके (SBI) पास सुप्रीम कोर्ट के आदेश हैं
मुंबई में ही हैं दोनों डीटेल्स तो परेशानी कहां?: Supreme Court
SBI की याचिका पढ़ते हुए CJI ने कहा,’ आवेदन में आपने (SBI) कहा है कि सभी जानकारी सील करके एसबीआई की मुंबई मुख्य शाखा भेज दी गई।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर