सेंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक बार फिर किया कुछ ऐसा जिसे देख आपके मुंह से निकलेगा… वाह!

Share

Sand artist Madhurendra : देश भर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान जोर पकड़े हुए हैं. स्वयं पीएम मोदी से लेकर देश के दिग्गज नेता भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए जनता से अपील कर चुके हैं. वहीं जनता भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए उत्साहित नजर आ रही है. वहीं बिहार के एक युवा ने इस पहल को एक अनूठे रूप में प्रस्तुत कर सभी की तारीफ बंटोरी है. उसकी कला को जो भी देख रहा है वह बिना तारीफ किए नहीं रह पाता.

‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई

दरअसल हम बात कर रहे हैं बिहार के प्रसिद्ध आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की. वो हर बार कुछ ऐसा करते हैं जो लोगों में कोतूहल के साथ-साथ प्रशंसा का भी विषय बन जाता है. इस बार फिर मधुरेंद्र ने कुछ ऐसा किया है कि जिसे देख आप भी बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे. प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ कैंपेन को लेकर एक शानदार कलाकृति बनाई है। चम्पारण निवासी मधुरेंद्र कुमार ने 5 सेमी. वाले पीपल के हरे पत्तों पर दुनियां की सबसे छोटी इस अनोखी कलाकृति को 5 घंटे की कड़ी मेहनत से तैयार किया है।

की यह अपील

मधुरेंद्र ने भारतीयों से पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने और अपनी सेल्फी को सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करने की अपील की है। बता दें कि 15 अगस्त को खास बनाने की तैयारी में केंद्र सरकार ने इस पहल का आह्वान किया है. आजादी के महापर्व 15 अगस्त को खास बनाने के लिए 09 अगस्त से देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाने का एलान किया है।

PM मोदी ने की थी अभियान की शुरूआत

इस अभियान की शुरूआत पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी पर तिरंगा लगाकर की है। केंद्र सरकार ने देशवासियों से अपने सोशल मीडिया हैंडल की डीपी में अपनी फोटो के साथ तिरंगे को भी फोटो लगाने की अपील की है। इसके साथ ही, अपने घर, दफ्तर पर तिरंगा फहराने का भी आग्रह किया है।

रिपोर्ट : प्रशांत कुमार, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार

यह भी पढ़ें  : Bihar :  मधुबनी पेंटिंग की कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्ता के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *