“संबित पात्रा ने राहुल गांधी को कहा देशद्रोही” अमेरिका ने इस आरोप को बताया निराशाजनक

Sambit Patra

Sambit Patra

Share

Sambit Patra: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने की कोशिश में अंतरराष्ट्रीय ताकतों और खोजी मीडिया का समर्थन कर रहे हैं। पात्रा ने फ्रांस के एक अखबार में 2 दिसंबर को प्रकाशित एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी, अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और OCCRP (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) के बीच त्रिकोणीय संबंध हैं। पात्रा ने इन सबको भारत विरोधी ताकतें बताया और राहुल गांधी को “देशद्रोही” करार दिया।

संबित पात्रा ने कहा कि भारत को कुछ ताकतें विकास की ओर बढ़ता हुआ नहीं देख सकतीं और वे देश की एकता को खंडित करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी का इन ताकतों के साथ जुड़ाव देश की स्थिरता के लिए खतरा है। पात्रा ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी को “गद्दार” कहने में कोई झिझक नहीं है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर

इस मामले में अमेरिकी दूतावास ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पात्रा के आरोपों को निराशाजनक बताया। अमेरिकी प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका का भारत को अस्थिर करने की किसी भी गतिविधि से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अमेरिका फ्रीलांस पत्रकारों और संगठनों के करियर को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सशक्त करने में विश्वास रखता है। दूतावास ने यह भी कहा कि लोकतांत्रिक देशों में प्रेस को स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और अमेरिका हमेशा इस मूलभूत अधिकार का समर्थन करता है।

इस विवाद ने भारतीय राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जबकि अमेरिका ने इन आरोपों से खुद को पूरी तरह अलग कर लिया है।

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *