CM Mohan Yadav ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की
Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में “नए क्षितिज-नई संभावनाएं” थीम पर 6वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर 31,800 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की घोषणा की। इस इवेंट में एमपीआईडीसी के नर्मदापुरम में सर्व-सुविधायुक्त कार्यालय की स्थापना की घोषणा की गई।
सीएम यादव ने कहा कि राज्य सरकार अगले 5 वर्षों में बजट दोगुना करने और औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आईटी, टूरिज्म, खनन और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में विस्तार की योजनाओं पर जोर दिया। साथ ही, किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोलर पंप लगाने की पहल पर प्रकाश डाला।
नदी जोड़ो अभियान
कार्यक्रम में 1,200 एमएसएमई इकाइयों को 367 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। 2,585 करोड़ रुपए के निवेश से 82 इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण वर्चुअली किया गया, जिससे लगभग 5,800 रोजगार सृजित होंगे। इसके अतिरिक्त, 98 इकाइयों के लिए 163 एकड़ भूमि आवंटन के साथ 911 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की घोषणा हुई, जिससे 4,000 रोजगार अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग और फिक्की के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। राज्य की कृषि विकास दर 25% तक पहुंची है, और चंबल-मालवा क्षेत्र में 70,000 करोड़ की परियोजनाओं पर सहमति बनी है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के तहत केन-बेतवा परियोजना पर भी जल्द कार्य शुरू होगा। यह परियोजना 30 जिलों को सिंचाई और जल आपूर्ति सुविधाओं से लाभान्वित करेगी। सीएम यादव ने इस कॉन्क्लेव को औद्योगिक विकास में मील का पत्थर बताया।
यह भी पढ़ें : गिरिराज सिंह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को बताया डिलीवरी एजेंट
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप