अपराधियों पर संभल पुलिस की पैनी नजर, घर-घर जाकर खंगालेगी अपराधियों की कुंडली

Sambhal News
Sambhal News: संभल हिंसा के बाद पुलिस अब उन लोगों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है जिन्होंने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से काफी धन-दौलत इकट्ठा कर ली है। पुलिस ऐसे लोगों पर भी खास निगरानी रख रही है जो अपराध करके या तो संभल से फरार हो गए हैं या फिर बाहर से अपराध करके संभल में छुपकर बैठ गए हैं। इसी के तहत पुलिस अपराधियों के खिलाफ खुफिया तरीके से सर्वे कर रही है। इस सर्वे के तहत पुलिस उन लोगों को भी खोजने का काम कर रही है जो देश-विदेश से आकर यहां पर रुके हुए हैं और यहां के कितने लोग किन-किन देशों में रह रहे हैं, बाकायदा पुलिस इन सब चीजों पर काम कर रही है।
आपको बता दें कि संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे हुआ था, जिसमें भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि SP और CO सहित 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हालांकि इस मामले में पुलिस अब तक 75 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं फरार अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि इस हिंसा के बाद संभल का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया है।
संभल निवासी की होती है पाकिस्तानी मौलाना से बात
संभल में पुलिस को पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस मिले, तो वहीं पाकिस्तानी मौलाना से बातचीत करने वाले संभल के एक युवक मोहम्मद आकिल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके अलावा शारिक साठा गैंग से जुड़े दो आरोपियों मुल्ला अफरोज एवं वारिस को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा है। दावा किया गया है कि दाऊद का करीबी शारिक साठा दुबई में छुपकर बैठा है और उसी के इशारे पर गैंग के सदस्यों ने संभल में हुई हिंसा में भाग लिया था। संभल हिंसा के बाद लगातार यहां रोज नए खुलासे हो रहे हैं, अब इन सब चीजों को देखते हुए पुलिस संभल शहर में खुफिया तरीके से सर्वे करा रही है।
इस सर्वे के बाद संभल के प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज होगी, इस पूरे मामले में संभल के ASP श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोगों के बारे में यह संज्ञान में आया है कि वह संभल और उसके आसपास के क्षेत्र एवं हिंसा के क्षेत्र में रहकर अपराध कारित करते हैं और संभल में आकर निवास करते हैं। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि संभल में अपराध करके अपराधी जिले में आसपास रह रहे हैं और वहां अपराध करते हैं।
यह भी पढ़ें : एक रिश्ता ऐसा भी! 12वीं के छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर किया निकाह, लड़की ने भरी मांग
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप