एक रिश्ता ऐसा भी! 12वीं के छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर किया निकाह, लड़की ने भरी मांग

Nikah On Whatsapp

Nikah On Whatsapp

Share

Nikah On Whatsapp: मुजफ्फरपुर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां 12वीं कक्षा के एक छात्र-छात्रा ने व्हाट्सएप पर चैट के दौरान तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर खुद को शादीशुदा मान लिया। यह मामला तब सामने आया जब छात्र ने थाने में करीब दो घंटे तक हंगामा किया और अपनी प्रेमिका से शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। छात्र नगर थाना क्षेत्र के पंकज मार्केट का निवासी है, जबकि छात्रा बोचहां थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध में थे। छात्र का दावा है कि उसकी प्रेमिका ने व्हाट्सएप चैट में तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर उसे अपना पति मान लिया। जब यह बात दोनों परिवारों तक पहुंची, तो उन्होंने इस रिश्ते का विरोध किया और दोनों के मोबाइल जब्त कर लिए। साथ ही मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी गई।

छात्रा से न मिल पाने पर बेचैन हुआ छात्र

इन दिनों दोनों की इंटरमीडिएट की परीक्षा चल रही है। छात्रा के परिजन परीक्षा केंद्र तक उसे छोड़ने और लाने की जिम्मेदारी निभा रहे थे ताकि वह छात्र से न मिल सके। इससे छात्र बेचैन हो गया और परेशान होकर थाने पहुंच गया।

पुलिस ने छात्र का मोबाइल जांचा तो उसमें छात्रा के साथ उसकी कई तस्वीरें और चैट्स मिलीं, जिनमें उसने तीन बार ‘कबूल है’ लिखकर शादी स्वीकार करने की बात कही थी। इसके बाद छात्रा ने सिंदूर लगाकर खुद को उसकी पत्नी मानना शुरू कर दिया था। दोनों चोरी-छिपे कई बार मिल चुके थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने छात्र को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर कायम रहा। दोनों अलग समुदायों से होने के कारण परिवारों की चिंता और बढ़ गई है।

पुलिस फिलहाल दोनों परिवारों से बातचीत कर मामला सुलझाने की कोशिश कर रही है। छात्र की बहन ने बताया कि भाई इस रिश्ते को लेकर इतना जुनूनी हो चुका है कि उसने परिवार से दूरी बना ली है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने मुस्लिम भाई के घर जाकर मांगा बेटी की शादी का भात

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें