‘सबका हिसाब होगा…’ बिल्डर के साथ अतीक अहमद की वॉट्सऐप चैट वायरल

Share

हाल ही में अतीक अहमद और उसके भाई की तीन लोगों ने हत्या कर दी थी। अब अतीक की एक व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह चैट 7 जनवरी, 2023 की है। वायरल हो रही चैट में अतीक लखनऊ के एक बिल्डर के साथ-साथ कई लोगों को धमाता नजर आ रहा है। जानकारी के अनुसार, चैट में अतीक कह रहा है, ‘सबका हिसाब होगा’।

इस चैट को देखकर ये बात सामने आती है कि अतीक अहमद सलाखों के पीछे रहते हुए भी लोगों को डरा-धमका कर वसूली करता था। आपको बता दें कि अतीक के वकील ने अतीक की हत्या से दो हफ्ते पहले कथित रूप से गैंगस्टर से राजनेता द्वारा लिखा गया ‘गुप्त पत्र’ पेश किया था। गुप्त पत्र भारत के सर्वोच्च न्यायालय को संबोधित किया गया था।

प्रयागराज में शनिवार (15 अप्रैल) शाम को अतीक अहमद और उनके भाई की 3 हमलावरों ने हत्या कर दी थी। गौरतलब है कि अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए, ले जाया जा रहा था। तभी मीडिया और पुलिस के घिरे अतीक और अशरफ को गोलियों से भुन दिया गया था। इस घटना में अतीक को 9 वहीं, अशरफ को 5 गोलियां लगी थी। आपको बता दें कि अतीक कैमरे के सामने गुड्डू मुस्लिम का जिक्र कर रहा था। तभी इस घटना को अंजाम दिया गया। अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी। हालांकि, माफिया के हत्यारों ने कहा कि वो तीनों अंडरवर्लड में अपना नाम कमाना चाहते थे, जिस कारण से उन्होंने अतीक और अशरफ को मौत के घाट उतार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें