“मैं अपनी उंगली उठाकर आपसे..”, म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में लोकतंत्र के मुद्दे पर बोले एस जयशंकर

S. Jaishankar : "मैं अपनी उंगली उठाकर आपसे..", म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में लोकतंत्र के मुद्दे पर बोले एस जयशंकर
S. Jaishankar : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस (MCC) में हिस्सा लिया। जहां पर उन्होंने भारत के लोकतांत्रिक मुल्यों का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। जयशंकर ने लोकतंत्र से जुड़े सवाल पर अपनी स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बताया कि भारत में लोकतंत्र पूरी तरह सुरक्षित है।
अपनी उंगली उठाकर आपसे बात शुरू करूंगा
बता दें कि एस जयशंकर यूएस दौरे के बाद सीधे जर्मनी पहुंचे थे। जहां उन्होंने म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। वहीं इस कॉन्फ्रेंस के एक सेशन में लोकतंत्र पर चर्चा हुई। इस इस दौरान जब एस जयशंकर से ‘दुनियाभर में लोकतंत्र को खतरे’ से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसका जवाब बेहद अलग अंदाज में दिया। जयशंकर ने इसके जवाब में अपनी स्याही लगी उंगली दिखाकर कहा मैं अपनी उंगली उठाकर आपसे बात शुरू करूंगा। इसे बुरा मत मानिएगा। ये इंडेक्स फिंगर है।
जयशंकर ने आगे कहा कि ये जो निशान आप मेरे नाखून में देख रहे हैं, ये यह बताता है कि मैंने अभी-अभी मतदान किया है। हमारे राज्य में अभी-अभी चुनाव हुए हैं। पिछले साल भी हमारे यहां राष्ट्रीय चुनाव हुए थे। हमारे राष्ट्रीय चुनावों में लगभग 90 करोड़ मतदाताओं में से 70 करोड़ लोगों ने वोट डाले। हम एक ही दिन में वोटों की गिनती करते हैं। नतीजे आने पर कोई विवाद नहीं होता है। कहने का मतलब है कि हम लोकतंत्र को लेकर बेहद आशावादी हैं।
‘मैं असहमत हूं कि लोकतंत्र खतरे में है’
जयशंकर ने कॉन्फ्रेंस में कहा, जब से हमने मतदान करना शुरू किया है, तब से लेकर अब तक हमारे वोटिंग प्रतिशत में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसलिए मैं इस बात से असहमत हूं कि लोकतंत्र दुनियाभर में खतरे में है। मेरा मतलब है कि हम अच्छे से रह रहे हैं, हम अच्छे से मतदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मेट्रो के किराए में हुई बढ़ोतरी, पीक और नॉन-पीक आवर्स पर अलग-अलग फेयर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप