डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे डॉ एस जयशंकर, मोदी सरकार का करेंगे प्रतिनिधित्व

S Jaishankar
S Jaishankar: डोनाल्ड ट्रंप बीस जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
डोनाल्ड ट्रंप बीस जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरी बार शपथ लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए दुनिया भर के कई बड़े नेता शामिल होंगे। वहीं भारत की ओर विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
मुलाकात कर सकते हैं
डोनाल्ड ट्रंप उद्घाटन समिति ने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए भारत सरकार को निमंत्रण दिया है। इसमें भारत सरकार का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। यह जानकारी रविवार को मंत्रालय ने दी है। इस दौरान वो ट्रंप प्रशासन से भी मुलाकात कर सकते हैं।
भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “ट्रंप-वैंस उद्घाटन समिति के निमंत्रण पर विदेश मंत्री (ईएएम) डॉ. एस जयशंकर संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा गया है कि इस यात्रा के दौरान जयशंकर नए अमेरिकी प्रशासन के सदस्यों के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण हस्तियों से भी मुलाकात करेंगे, जो शपथ ग्रहण के लिए अमेरिका में होंगे।
औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे
डोनाल्ड ट्रंप बीस जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे उनकी सरकार में इस बार भारतीय मूल के कई लोग शामिल हैं। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह बीस जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरनंद ने कहा- “RSS तो हिंदू संगठन है ही नहीं”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप