बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन यात्रा पर सियासत गर्म, राहुल गांधी बोले- विदेश नीति बना ‘सर्कस’

S Jaishankar China Visit : कांग्रेस ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की चीन यात्रा और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हुई मुलाकात को लेकर निशाना साधा है. विदेश मंत्री शंघाई सहयोग संगठन (SCO) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन गए हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एस जयशंकर भारत की विदेश नीति को खत्म करने के लिए सर्कस चला रहे हैं. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन दिया था.

चीन-भारत संबंधों में हालिया घटनाक्रमों से अवगत कराएंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, मुझे लगता है कि चीनी विदेश मंत्री आएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चीन-भारत संबंधों में हाल ही में हुई घटनाओं की जानकारी देंगे. उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब भारत की विदेश नीति को बर्बाद करने के उद्देश्य से एक बड़ा सर्कस चला रहें हैं.

द्विपक्षीय संबंधों में आए तनाव के बीच हो रही

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की. यह उनकी पहली चीन यात्रा है, जो जून 2020 में गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़पों के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आए तनाव के बीच हो रही है.

एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल किया

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आर्मी के डिप्‍टी चीफ ऑफ स्‍टाफ लेफ्टिनेंट जनरल के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन ने पाकिस्तान को एक प्रयोगशाला की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने आरोप लगाया कि चीन ने भारतीय सैन्य अभियानों की जुड़ी रियल-टाइम खुफिया जानकारी पाकिस्तान को दी.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन दिया था

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, शायद हमें विदेश मंत्री को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछली मुलाकात के बाद द्विपक्षीय संबंधों में हुए हाल के घटनाक्रमों की याद दिलानी चाहिए. चीन ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन दिया था.

एक ठोस सुरक्षा कवच तैयार करना चाहिए : शी जिनपिंग

वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों से कहा कि समूह को सुरक्षा खतरों और चुनौतियों का जवाब देने के लिए तंत्र में सुधार करना चाहिए और एक ठोस सुरक्षा कवच तैयार करना चाहिए. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अशांत और बदलते अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के मद्देनजर एससीओ को केंद्रित और आश्वस्त रहना चाहिए, कुशलतापूर्वक कार्य करना चाहिए.

यह भी पढ़ें : बेअदबी पर सीधे उम्रकैद! भगवंत मान ने विधानसभा में पेश किया सख्त ‘धार्मिक ग्रंथ सुरक्षा बिल 2025’ – जानें कैसे बदल जाएगा पूरा खेल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button