Russia Ukraine War Live: जेलेंस्की की रूसी सैनिकों को चेतावनी, ‘जीना चाहते हो तो वापस लौट जाओ’

Share

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार आठ दिनों से युद्ध जारी है. दोनों देशों की ओर से एक के बाद एक बड़े हमले किए जा रहे हैं. आठ दिनों बाद भी यूक्रेन अभी युद्ध में बना हुआ हैं. इसकी बड़ी वजह ये है कि यूक्रेन के सैनिक लगातार हथियारों के जरिए जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की Volodymyr Zelenskyy ने रूसी सेना को जान बचाकर निकल जाने की चेतावनी दी है.

Zelenskyy की चेतावनी

जेलेंस्की ने रूसी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो जीना चाहते हैं तो वापस घर लौट जाएं. वे जहां कहीं भी जाएंगे छिपेंगे, मार दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद हमने पुनर्निमाण की कसम खाई है, जिसकी कीमत रूस को चुकानी होगी. हालिया वीडियो संबोधन में, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस, यूक्रेन को मास्को के क्रूर युद्ध के दौरान हुए सभी नुकसानों की भरपाई करेगा.

रूस के 9 हजार सैनिक मारे गए- Ukraine

अपने संदेश में जेलेंस्की का कहना है कि हम हर घर, हर गली, हर शहर को बहाल करेंगे. उन्होंने रूसी सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि यूक्रेन, रूसी सैनिकों के शवों से ढंक जाए, इसलिए घर लौट जाओ. जेलेंस्की ने कहा कि पिछले एक हफ्ते में रूस के करीब 9 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं, ऐसे में रूस के लिए बेहतर यही है कि पीछे हट जाओ.

हम फिर से खड़े हुए- जेलेंस्की

आगे यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि हम दो विश्वयुद्ध, तीन अकालों, प्रलय, बेबीन यार, द ग्रेट पर्ज, चर्नोबिल विस्फोट और क्रीमिया के कब्जे के बाद भी उभरे हैं. हमने खुद को फिर से खड़ा किया है. हमें कई बार नष्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. जेलेंस्की का कहना है कि हम हर बार जीत कर लौटे हैं. और अगर कोई सोचता है कि हम सभी यूक्रेनियन डर जाएंगे, टूट जाएंगे, या आत्मसमर्पण कर देंगे, तो वह हमारे बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *