यूक्रेन के हमले में 20 की मौत, 100 से ज्यादा घायल- रूस
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दक्षिणी-पश्चिमी रूस के हिस्से पर घातक हवाई हमले करने का आरोप लगाया है. यूक्रेन से लगती सीमा के पास बेलगोरोड में शनिवार को हुए इस हमले में 20 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की ख़बर है.
केवल सेना के बुनियादी ढांचे को बनाया गया निशाना- यूक्रेन
वहां के गवर्नर ने इसे अब तक के सबसे घातक हमलों में से एक करार दिया है. उनके मुताबिक, मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. वहीं यूक्रेन की सेना से जुड़े एक सूत्र ने जानकारी दी है कि शनिवार के हमले में केवल सेना के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया. रूस पर यूक्रेन का हुआ यह हमला शुक्रवार को यूक्रेन पर हुए रूसी हमले का जवाब माना जा रहा है. हाल ही में रूस के हमले में 39 लोग मारे गए थे. उसके बाद यूक्रेन ने कहा कि ये रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला था.
Russia Ukraine War: रूस ने भी किया था रॉकेट हमला
रूस ने ताज़ा हमले में यूक्रेन में बने ओल्खा के साथ चेक गणराज्य में बने वैंपायर रॉकेट के इस्तेमाल होने का भी आरोप लगाया है. हालांकि ग्लोबल समाचार एजेंसी बीबीसी रूस के मुताबिक वो इस दावे की पुष्टि नहीं कर सका है कि यूक्रेन के हमले में चेक गणराज्य में बने हथियारों का इस्तेमाल हुआ है.
नागरिक ठिकानों पर किए थे हमले
उधर न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तत्काल बुलाई गई बैठक में रूसी राजदूत वासिली नेबेंज़्या ने यूक्रेन पर ‘नागरिक ठिकाने पर जानबूझकर, अंधाधुंध हमले’ करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: गाजा में अब कोई जगह सुरक्षित नहीं, खुले में रहने को मजबूर हुए लोग- संयुक्त राष्ट्र