बड़ी ख़बरविदेश

गाजा में अब कोई भी सुरक्षित नहीं- UN

UN in Gaza: इजरायल ने बीती रात हमास पर के कई ठिकानों का खात्मा किया. कैसे चुपके से इजरायली सेना टैंक लेकर गाजा के भीतर दाखिल हुई और तबाही मचा कर वापस भी लौट आई. इजरायल ने कई बार गाजा के लोगों से अपील की है कि वो उत्तरी गाजा छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.

अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं

फ़िलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की मानवीय सहायता की कॉर्डिनेटर लिन हेस्टिंग ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ग़ाज़ा में लोग अपनी जगह छोड़ कर सुरक्षित जगहों पर नहीं जा सकते क्योंकि अब कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.

इजरायल लोगों से ग़ाज़ा शहर छोड़कर बाहर जाने की अपील कर रहा है जिसके जवाब में लिन हेस्टिंग ने ये बयान दिया है.

UN in Gaza: अब कहीं भी नहीं जा सकते

उन्होंने कहा, “जो लोग जगह छोड़ कर नहीं निकल रहे, उनके पास जाने के लिए जगह ही नहीं है. वो कहां जाएंगे? इजराइल की नई चेतावनी उनके किसी काम की नहीं है क्योंकि वो कहीं नहीं जा सकते.”

“जब निकासी के रास्तों पर बमबारी की जा रही है, जब उत्तर और दक्षिण के लोग इस युद्ध में फंसे हुए हैं, जब ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी चीज़ों की कमी है, जब वापसी का कोई आश्वासन नहीं है, तो लोगों के पास कुछ नहीं बचता. ”

“ग़ाज़ा में कोई भी जगह सुरक्षित नहीं है.”

UN in Gaza: अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत हो निगरानी

उन्होंने आगे कहा कि इस हिंसा की अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत निगरानी की जानी चाहिए.

“इसका मतलब है कि नागरिकों की सुरक्षा की जानी चाहिए और उनके पास जिंदा रहने के लिए ज़रूरी चीजें होनी चाहिए, चाहे वो कहीं भी रहें और चाहे वे अपनी जगह छोड़ना चाहें या ना चाहें, उन्हें आवश्यक चीज़ें मिलनी चाहिए.”

हम ये भी कहते हैं कि सभी बंधकों को तुरंत रिहा किया जाए.

इजरायल ने की टारगेटेड छापेमारी

बीती रात इजरायल डिफ़ेंस फोर्सेज़ यानी आईडीएफ़ ने उत्तरी ग़ाज़ा में टैंक का इस्तेमाल कर ‘टारगेटेड छापेमारी’ की है.

इजरायल की टारगेटेड छापेमारी

बीती रात इजरायल डिफ़ेंस फोर्सेज़ यानी आईडीएफ़ ने उत्तरी ग़ाज़ा में टैंक का इस्तेमाल कर ‘टारगेटेड छापेमारी’ की है.

https://twitter.com/i/status/1717401249199329634

इजरायली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ज़मीनी हमले की तैयारी की जा रही है.

Related Articles

Back to top button