रूस का मकसद यूक्रेन को दमन से मुक्त करना- विदेश मंत्री लावरोव

ukraine

Sergeĭ Viktorovich Lavrov Minister of Foreign Affairs of the Russian Federation

Share

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन पर सैनिक कार्रवाई का मकसद यक्रेन को दमन से मुक्त करना है, ताकि यहां के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर सकें। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में उन्होंने कहा, अगर यूक्रेन सरेंडर कर दे तो रूस बातचीत के लिए तैयार है।

राजधानी मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सर्गेई लावरोव ने कहा, रूस ऐसी प्रस्थितियों में चुप नहीं बैठ सकता था। उन्होंने ये भी कहा कि वो यूक्रेन की सरकार को लोकतांत्रिक रूप से नहीं देख सकते। हाल ही में रूस ने यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्र लुहांस्क और दोनेत्स्क को मान्यता दी थी।

लावरोव ने राष्ट्रपति पुतिन के शब्द दोहराते हुए कहा, मॉस्को, यूक्रेन पर कब्जा नहीं करना चाहता, उसे ”डिमिलिट्राइज” करना चाहता है।

प्रेस वार्ता में यूक्रेन के लोकतांत्रिक होने के सवाल पर लावरोव ने कहा कि यूक्रेन को किसी भी लिहाज से लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *