महिला हॉकी टीम का फ़ाइनल खेलने का सपना टूटा; प्रधानमंत्री ने बढ़ाया हौसला, कहा- हमें इस टीम पर नाज़ है

Women's Hockey Team

Share

टोक्यो: टोक्यो ओलंपिक में भारत महिला हॉकी टीम सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गई है।

टोक्यो ओलंपिक में भारत महिला हॉकी टीम के सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से 2-1 से हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हमें इस टीम पर नाज़ है

प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट में लिखा है, “टोक्यो ओलंपिक की जो बात हमें सबसे ज्यादा याद रहेगी वो है हमारी हॉकी टीमों का शानदार प्रदर्शन। आज और पूरे ओलंपिक के दौरान, हमारी महिला हॉकी टीम ने साहस के साथ खेला और शानदार कौशल दिखाया। हमें टीम पर नाज़ है। अगले मैच और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।”

लेकिन कांस्य पदक के लिए उम्मीद अब भी बरक़रार है। कांस्य के लिए भारतीय टीम का मुक़ाबला ब्रिटेन से होगा।

सेमीफ़ाइनल मैच में बेहद ही शुरूवात में गुरजीत कौर ने भारत के लिए गोल कर दिया था। मैच के दूसरे ही मिनट में गुरजीत ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी थी।

वहीं अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर स्कोर की बराबरी की थी। उसके बाद तीसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने एक और पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर 2-1 से आगे निकल गए।

फ़ाइनल में अब अर्जेंटीना और नीदरलैंड्स की भिड़ंत होगी।

कॉपी- आरती अग्रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *