RSS प्रमुख ने ‘दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव’ का किया उद्घाटन, CM मनोहर लाल भी थें मौजूद

Share

RSS Chief: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ हरिद्वार के श्री हरिहर आश्रम कनखल में ‘दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव’ का उद्घाटन किया। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद द्वारा जूनाखाड़ा आचार्यपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘श्रीदत्त जयंती’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। श्री हरिहर आश्रम में ‘दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव’ का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए आरएसएस प्रमुख ने कहा कि ‘सनातन’ शाश्वत है।

RSS Chief: हमेशा रहेगा सनातन

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “सनातन था, है और हमेशा रहेगा। जो बचा है वह सनातन है।” उन्होंने आगे कहा, “भारतीय परंपराओं में सभी संप्रदाय एक चीज की ओर ले जाते हैं, वे आपको शुद्ध करते हैं। हमें उन तक पहुंचना होगा। ऐसे बहुत से हिंदू हैं जिन तक हम अभी तक नहीं पहुंच पाए हैं। हमारा कोई आंदोलन नहीं होगा। हम ऐसा समूह नहीं हैं जो हिंदू समाज में बहुत शक्तिशाली है।”

RSS Chief: हरियाणा के मुख्यमंत्री भी थे मौजूद

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद द्वारा जूनाखाड़ा आचार्यपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में हिरयाणा के सीएम मनोहर लाल भी मौजूद थे उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘’आज हरिद्वार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक परम पूजनीय डॉ. मोहन भागवत जी के साथ ‘श्री हरिहर आश्रम कनखल, हरिद्वार’ में ‘दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव’ का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद जी के जूनाखाड़ा आचार्यपीठ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘श्रीदत्त जयंती’ के रूप में आयोजित किया गया। संत-महात्माओं का मार्गदर्शन प्राप्त कर हमारी भावी पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति और अध्यात्म से जोड़ना ही हम सभी का कर्तव्य है। इसी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु हमारी सरकार भी संत-महापुरुषों के विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर कार्य कर रही है’’।

ये भी पढ़ें- JD(U) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व PM चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर किया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *