यूक्रेन के खारकीव में पुलिस विभाग की इमारत पर रॉकेट हमला

PC: Anton Gerashchenko
यूक्रेन के खारकीव शहर (Kharkiv) में पुलिस विभाग की इमारत पर रूस की ओर से रॉकेट से हमला हुआ है। यूएनआईएएन समाचार एजेंसी ने इस बात की पुष्टि की है। यूक्रेन सरकार के टेलिग्राम चैनल पर एक वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक इमारत को आग की लपटों में झुलसता हुआ देखा जा सकता है।
यूक्रेन में गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन गेरासचेन्को ने बताया है कि हमले के बाद कराजडिन नेशनल यूनिवर्सिटी की इमारत में भी आग लग गई है। हिन्दी ख़बर इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है।