Varanasi: काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबा विश्वनाथ धाम में किए दर्शन-पूजन

Varanasi: काशी पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बाबा विश्वनाथ धाम में किए दर्शन-पूजन
Varanasi: पीएम मोदी के वाराणसी आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहीं पीएम के स्वागत के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान काशी पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद पीएम मोदी आज पहली बार काशी आ रहे हैं। पीएम मोदी प्रधानमंत्री सम्मान निधि के लाभार्थी किसानों के खाते में करीब 20 हजार करोड़ रुपये डालेंगे.
शिवराज सिंह ने कहा कि कृषि और किसान का कल्याण पीएम, भाजपा और NDA की सरकार की प्राथमिकता रही है। इसलिए सबसे पहला फैसला पीएम ने किसान सम्मान निधि किसान के खाते में पहुंचाने का फैसला किया। वहीं उन्होंने कहा कि कृषि सखियों को पीएम मोदी प्रमाण पत्र देंगे.
Varanasi: शिवराज सिंह चौहान बाबा विश्चनाथ के किए दर्शन
काशी विश्वनाथ धाम में मंगलवार को पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद वह वहां से पीएम के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
ये भी पढ़ें- Bihar: जेडीयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को ऐसा बयान क्यों देना पड़ा? : मीसा भारती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप