UP : बदायूं में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
Road Accident in Badaun : उत्तरप्रदेश के जिला बदायूं से भीषण सड़क हादसे की ख़बर है. बताया जा रहा है कि यहां एक ऑटो और मैक्स वाहन की टक्कर हो गई. इस हादसे में छह लोगों की जान चली गई. मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है.
हादसा इतना भीषण था कि कुछ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं कुछ लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घटना बदायूं के मुजरिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
बताया गया कि हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग तुरंत राहत और बचाव के लिए दौड़ पड़े. तुरंत सूचना पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मौके पर तुरंत एंबुलेंस भी बुलवाई गई.
दीपोत्सव के इस त्योहार पर इस हादसे से मृतकों के घर में मातम का अंधेऱा छा गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि कोई त्योहार पर अपने घर आ रहा था तो कोई किसी काम से जा रहा था. इस हादसे में पाना देवी, सुषमा, कन्हई, अतुल, शीनू और कार्तिक की मौत हो गई. वहीं कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर और अमन घायल हो गए. बताया गया कि मैक्स वाहन गलत दिशा से आ रहा था. वहीं इसी दौरान वह सामने से आते टैंपो से टकरा गया.
यह भी पढ़ें : विकास प्राधिकरणों ने संपत्तियों की ई-नीलामी से कमाए 2060 करोड़ रुपये : हरदीप सिंह मुंडिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप