US के टेक्सास में सड़क हादसा, कार में सवार चार भारतीय जिंदा जले

Road accident in America
Share

Road accident in America : US के टेक्सास से एक सडक हादसे की ख़बर है. बताया जा रहा है कि हादसे में चार भारतीयों की मौत हुई है. हादसा इतना भीषण था कि वाहन में बैठे सभी लोग जिंदा जल गए. दरअसल एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारी थी. टक्कर लगने के बाद कार में अचानक आग लग गई थी. इसमें चारों जिंदा जल गए.

डीएनए सैंपल के आधार पर हुई पहचान

बताया गया कि प्रारंभ में चारों की पहचान नहीं हो पाई थी. फिर जांच और डीएनए सैंपल के आधार पर मृतकों की शिनाख्त की गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल बताई जा रही है. मृतकों की पहचान आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारुख शेख, लोकेश पलाचारला और दर्शिनी वासुदेवन के रूप में हुई है.

कारपूलिंग एप के जरिए जुड़े

बताया गया कि यह लोग कारपूलिंग एप के जरिए जुड़े और अलग अलग कामों के चलते अरकंसास के बेंटनविले की ओर जा रहे थे. बताया गया कि आर्यन और फारुख दोस्त थे. दोनों डलास में एक रिश्तेदार से मिलकर आ रहे थे वहीं लोकेश पत्नी से मिलने जा रहा था. दर्शिनी अपने अंकल से मिलने जा रहे थे. दर्शिनी यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास से मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी है.

माता-पिता ने आर्यन से कही थी यह बात

आर्यन के पिता हैदराबाद में मैक्स एग्री जेनेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उनका नाम सुभाष चंद्र रेड्डी है. उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि उनके परिवारीजन चाहते थे कि वो भारत लौटें लेकिन उन्होंने अमेरिका में ही कुछ समय और जॉब करने की इच्छा जाहिर की थी.

वहीं फारुख भी हैदराबाद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में वहां से अपनी एमएस की डिग्री पूरी की है. वहीं दर्शिनी तमिलनाडु की निवासी बताई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें : मंगोलिया ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के आदेश को किया दरकिनार, रूस के स्वागत में बिछा दिया रेड कार्पेट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *