Bihar: 25 फरवरी से शुरू होगा तेजस्वी की ‘जन विश्वास यात्रा’ का दूसरा चरण, करेंगे रोड-शो

RJD Politics in Bihar
RJD Politics in Bihar: नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की 20 फरवरी से शुरू ‘जन विश्वास यात्रा’ का पहला चरण आज समाप्त हो गया। रविवार 25 फरवरी को ‘जन विश्वास यात्रा’ का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जो 28 फरवरी को समाप्त होगा। इस संबंध में आऱेजडी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी यादव द्वारा लगभग 1100 किलोमीटर की दूरी तय की गई है और इस दौरान उन्होंने 16 जनसभाओं को संबोधित किया है।
28 फरवरी को लौटेंगे पटना
उन्होंने बताया कि इन जनसभाओं में आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से पटना के गांधी मैदान में आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ में आने का निमंत्रण दिया। कल 25 फरवरी को तेजस्वी यादव ‘जन विश्वास यात्रा’ के दूसरे चरण के लिए सुबह पटना से निकलेंगे और 28 फरवरी को पटना लौटेंगे। इस दूसरे चरण में आमसभा न होकर केवल रोड-शो होगा।
यह रहेगा रोड मैप
बताया गया कि 25 फरवरी को हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम करेंगे। 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापस लौटेंगे।
‘रिकार्ड स्थापित करेंगे तेजस्वी’
राजद प्रवक्ता ने बताया कि अपने यात्रा के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव रोड-शो के माध्यम से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। राजद प्रवक्ता ने बताया कि बिहार के इतिहास में तेजस्वी यादव ऐसे पहले नेता होंगे जो नौ दिनों में सड़क मार्ग से लगभग 2500 किलोमीटर की लगातार यात्रा कर बिहार के सभी जिलों के सूदूर क्षेत्रों में जनता-जनार्दन के बीच जाकर एक रिकॉर्ड स्थापित करने जा रहे हैं।
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष कर रहे मॉनीटरिंग
राजद प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ इस यात्रा की लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं। ‘जन विश्वास यात्रा’ और 3 मार्च को महागठबंधन द्वारा आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रुप से सफल बनाने के लिए उन्होंने पार्टी के सभी ईकाईयों को महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Nalanda: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, एक लड़की की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”