Rishabh Pant News: टीम इंडिया विश्वकप विजेता ने कहा- “मैं ऋषभ पंत को जाकर एक जोरदार चांटा मारूंगा”
Rishabh Pant News: टीम इंडिया के विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा कि मै ऋषभ पंत(Rishabh Pant) को जाकर एक जोरदार चांटा मारुंगा। आपको बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज(wicket keeper batsman) ऋषभ पंत एक्सीडेंट(Accident) के बाद रिकवर कर रहे हैं। फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं। ऋषभ पंत से टीम इंडिया के विश्वकप विजेता कप्तान देव काफी नाराज हैं।
दरअसल, एक कार्यक्रम में ऋषभ पंत को लेकर कपिल देव ने कहा- मैं उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं लेकिन मैं उनसे नाराज भी हूं और मैं ऋषभ पंत को जाकर एक जोरदार चांटा मारूंगा, क्योंकि ऋषभ पंत इंडिया टीम(India team) का अहम खिलाड़ी है। मैं उन्हें बहुत प्यार करता हूं, लेकिन ऋषभ की चोट की वजह से टीम इंडिया को काफी नुकसान हो रहा है। उनके न होने से इंडिया ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज(Australia Test Series) के लिए सभी संयोजन बदलने पड़े। लेकिन जब वो ठीक हो जाएगा, तो पहले ‘मैं उसे एक थप्पड़ लगाऊंगा और उससे कहूंगा कि अपना ख्याल रखे। मैं उसकी बहुत चिंता करता हूं लेकिन इस तरह के काम करने पर गुस्सा भी आता है।’
आपको बता दें कि ऋषभ पंत फिलहाल मुंबई के अस्पताल(mumbai hospital) में भर्ती हैं। उन्हें जल्द ही अस्पताल में छुट्टी मिल सकती है, लेकिन ऋषभ पंत को मैदान में वापसी करने में अभी करीब 6 महीने ज्यादा का वक्त लग सकता है, क्योंकि उनका एक्सीडेंट गंभीर हुआ था। फिलहाल इस साल होने वाले आईपीएल(IPL) और भारत में होने वाले विश्वकप(world Cup) में उनके खेलने के चांस बहुत कम हैं।