Advertisement

Holika Dahan 2024: होलिका में अर्पित करें ये खास सामग्री, सुख-शांति के साथ होगी धन में वृद्धि

Holika Dahan 2024: Offer these special items in Holika, there will be increase in wealth along with happiness and peace.

Holika Dahan 2024: Offer these special items in Holika, there will be increase in wealth along with happiness and peace.

Share
Advertisement

Holika Dahan Puja Samagri:  हिंदू पंचांग के अनुसार, होलिका दहन फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की रात को जलाई जाती है। इस साल होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है। बता दें कि होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा की जाती है। मान्यता है कि होलिका की पूजा करते समय कुछ सामग्रियों को अर्पित किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि होलिका पूजन में किन-किन सामग्रियों को लिया जाता है।

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन की आग में कुछ चुनिंदा वस्तुओं को ही डाला जाता है। मान्यता है कि इन चीजों को डालने से घर से रोग-दुख से मुक्ति मिलती है। ज्योतिष के अनुसार, होलिका दहन के दिन कुछ उपाय भी किया जाता है। इन उपायों को करने से घर में सुख, समृद्धि, खुशहाली और परिवार के सभी सदस्य निरोग रहते हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि होलिका दहन की आग में कौन-कौन से सामग्री अर्पित करना चाहिए।

चंदन की लकड़ी का प्रयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन आग में चंदन की लकड़ी जलाना चाहिए। मान्यता है कि होलिका दहन के दिन चंदन की लकड़ी जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है।

गोबर के उपले का प्रयोग

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन की आग में गोबर के उपले जलाने चाहिए। मान्यता है कि गोबर के उपले जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं। साथ ही घर में सुख-शांति आती है।

कपूर का प्रयोग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन की धधकती आग में कपूर और उसके साथ पान का पत्ता, लौंग जलाने चाहिए मान्यता है कि इन चीजों को जलाने से परिवार के सभी सदस्य रोग-दुख से मुक्त हो जाते हैं।

गेहूं की बाल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन के दिन अग्नि में गेहूं का बाल अवश्य जलानी चाहिए। मान्यता है कि होलिका दहन वाले दिन गेहूं के बाल अर्पित करने से अनाज की कमी नहीं होती है।

यह भी पढ़ें-http://*RANCHI POLICE : कस्टमर बनकर ई रिक्शा से तस्कर के पास पहुंचे DSP, ड्रग्स के साथ दबोचा*

काला तिल का प्रयोग

ज्योतिष के मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन के दिन अग्नि में काला तिल डालने से सभी प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही घर में सुख-शांति के साथ खुशहाली आती है।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *