">
Advertisement

Hamirpur: मर गई इंसानियत, सरकारी शव वाहन ने शव ले जाने के नाम पर लिए 3 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Hamirpur: मर गई इंसानियत, सरकारी शव वाहन ने शव ले जाने के नाम पर लिए 3 हजार रुपए, वीडियो वायरल

Share
Advertisement

Hamirpur: यूपी के हमीरपुर जिले के राठ सीएचसी में मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। जहां से शव वाहन से बालक का शव लेकर गांव भेजने गए कर्मियों ने उतारने से पहले परिजनों से तीन हजार रुपये की वसूली की। इसके बाद ही वाहन सेे शव को उतरने दिया गया।

Advertisement

सीएमओ ने दिए जांच के आदेश

मामले का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है। सीएचसी में शव वाहन का चालक नहीं है जिससे उसे वहां का गार्ड चलाता है।  मामला सरकारी वाहन UP 32 BG 8232 का है जिस पर शव को लेकर गांव आया गया था l सीएमओ गीतम सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है पूरा मामला ?

कोतवाली क्षेत्र के बिलरख गांव निवासी कल्लू ने बताया 18 अप्रैल को बेटे सागर की शादी थी। जिसमें आए रिश्तेदार महोबा जिले के महोबकंठ थाने के परा बारी गांव निवासी बालचंद्र के पुत्र हिमांशु (14) की 19 अप्रैल को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। बताया 20 अप्रैल को पोस्टमार्टम होने के बाद सीएचसी के शव वाहन से शव को परा बारी गांव ले गए। जहां वाहन चालक व उसके साथी ने तीन हजार रुपये की मांग की। जब रुपये ले लिए तभी शव को वाहन से उतारने दिया। बताया अवैध वसूली का वीडियो भी उनके पास है। ऑनलाइन डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। सीएमओ डॉ. गीतम सिंह ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- आनन्द अवस्थी, हमीरपुर, उत्तरप्रदेश

ये भी पढ़ें- Fatehpur: जनरेटर की करंट से पांच किशोर झुलसे, 1 की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *