Chaitra Ram Navami के पहले दिन माता के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तो की भीड़

Chaitra Ram Navami
Chaitra Ram Navami: आज हिन्दू नववर्ष व चैत्र राम नवमी का पहला दिन है। आज शक्तिपीठ देवी मंदिरों में भक्तों का आना प्रारंभ हुआ है। भक्तों के द्वारा आज अपनी मनोकामना ज्योति कलश प्रजिलित कर देवी माँ की पूजा अर्चना की जा रही है।
हम बात कर रहे है एमसीबी जिले के खड़गवां के चनवारीडाड में स्थापित प्राचीन माँ महामाया मंदिर की। यहाँ भक्तो के द्वारा अपना मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया। साथ में शक्तिपीठ माँ महामाया देवी की पूजा अर्चना की गई। माँ महामाया मंदिर की मान्यता है कि जो सच्चे मन से यहां श्रद्धालु अपने मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्वलित करते है। उनकी मनोकामना देवी मां पूरी करती है। इस मां के मंदिर में रामनवमी के समय पूरे 9 दिनों में करीब 4 लाख श्रद्धालु मां के दर्शन करने और अपनी मनोकामनाएं पूरी करने पहुचते है। अलग अलग जिले प्रदेश से ही नही बल्कि विदेशो से भी भक्तो के द्वारा माँ महामाया की पूजा अर्चना करने व मनोकामनाएं ज्योति कलश प्रज्वलित करते है।
रिपोर्टर — मनोज श्रीवास्तव