Chaitra Navratri 2023: सज गया माता का दरबार, कल से लगेगी भक्तों की कतार

Share

चैत्र नवरात्र सर्वार्थ सिद्धि योग में बुधवार यानि कल से प्रारंभ होंगीं। नवरात्र में आदिशक्ति की आराधना के लिए शहर के देवी के दरबार सज गया है। ऐसे मंदिरों पर सुरक्षा के दृ​ष्टिकोण से विशेष तैयारियां की जा रही हैं, जहां खासी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इनमें मांढरे की माता, नहर वाली माता, पहाड्या वाली माता, आमखो व हाइकोर्ट वाली काली माता, झांसी रोड स्थित वैष्णो देवी, महलगांव स्थित करौली माता मंदिर सहित अन्य मंदिर शामिल हैं।

देवी के भक्तों ने घरों में भी कलश स्थापना, दुर्गासप्ती पाठ सहित नौ दिन माता की आराधना में रमे रहने की तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मंगलवार की रात से शीतला माता मंदिर सातऊ पर भक्तों का पैदल दर्शन करने के लिए जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नगर में नवरात्र व नवसंत्सर को लेकर उत्साह और उमंग का वातावरण है। मंदिरों में जागरण शुरू हो जाएंगे। कुछ देवी भक्त कठोर संकल्प के साथ नौ दिन का व्रत भी रखेंगे।

सिंधिया राजवंश की कुलदेवी मांढरे की माता पर नवरात्र की तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं। यहां नौ दिन तक मेला जैसा माहौल रहता है। मंदिर के नीचे प्रसाद व खेल-खिलौने की दुकानें सज गईं हैं। यहां बड़ी संख्या में देवी भक्त दर्शनों के लिए जाते हैं। मांढरे की माता के नीचे ही आमखो वाली कालीमाता का मंदिर हैं। यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *