Reasi Terror Attack: जम्मू पुलिस ने जारी किया रियासी के आतंकी का स्केच, 20 लाख का इनाम घोषित

Reasi Terror Attack: जम्मू पुलिस ने जारी किया रियासी के आतंकी का स्केच, 20 लाख का इनाम घोषित
Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी हमले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
हमले में 10 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि बीते दिन रविवार को जम्मूू कश्मीर के रियासी जिले के प्रसिद्ध शिव धाम शिवखोड़ी से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों की बस पर रविवार शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसके कारण श्रद्धालुओं ने भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी. इस भीषण हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 33 श्रद्धालु घायल हो गए. हादसे में मरने वाले सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के रहने वाले हैं.
आतंकियों पर 20 लाख का इनाम घोषित
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रियासी हमले में बड़ी कार्रवाई की है. रियासी पुलिस ने बस पर आतंकी हमला मामले में शामिल आतंकवादी का स्केच जारी किया है और उसके बारे में कोई भी जानकारी देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- Jammu Kashmir: रियासी में आतंकी हमला, फायरिंग के बाद खाई में गिरी बस, 10 श्रद्धालुओं की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप