2000 रूपए के नोट बदलवाने का RBI देगा एक और मौका, पढ़ें

RBI ने 2000 रूपए के नोट्स को चलन से बाहर कर दिया है। लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो डेडलाइन के बाद भी नोट नहीं बदलवा पाए हैं, जानकारी के मुताबिक RBI देगा एक और मौका दिया, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 के नोट को जमा करने और बदलने के लिए पहले से निर्धारित तारीख को बढ़ा दिया है।
पहले डेडलाइन 30 सितंबर तक
अब आम से लेकर खास तक 7 अक्टूबर तक 2000 के नोट किसी भी बैंक में जमा कर सकते हैं या उसे एक्सचेंज करा सकते हैं. पहले रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को बदलने या जमा करने के लिए डेडलाइन 30 सितंबर तय की थी. इसके साथ ही आरबीआई ने एक तारीख भी निर्धारित की थी. आरबीआई ने कहा था कि लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक अकाउंट में जमा कर सकते हैं या फिर बैंक में जाकर इन नोटों को बदलवा भी सकते हैं।
करीब 24,000 करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में मौजूद
इसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने बैंक में 2000 रुपये के नोटों को बदलवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1 सितंबर तक 93 प्रतिशत 2000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ गए थे. इन नोटों की कुल वैल्यू 3.32 लाख करोड़ रुपये हैं।
हालांकि, तब आरबीआई ने कहा था कि अभी भी 7 फीसदी के करीब 24,000 करोड़ रुपये के 2000 के नोट मार्केट में मौजूद हैं. जल्द ही ये नोट भी बैंकिंग सिस्टम में वापस आ जाएंगे। खास बात यह है कि अलग-अलग बैंकों से लिए गए डाटा के मुताबिक 87 प्रतिशत जमा किए गए 2000 के नोट को संबंधित व्यक्ति के बैंक खाते में डिपॉजिट कर दिया गया है. वहीं बाकी 13 फीसदी राशि को दूसरे नोटों से एक्सचेंज किया गया है।